मथुरा:मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 का ज्यादा से ज्यादा सैंपल करा रहा है. वहीं बुधवार की देर रात जिला अस्पताल के सीएमएस सहित 75 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. अब जनपद में मरीजों का आंकड़ा 2039 हो गया है. जिनमें से 1384 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि जिले में एक्टिव केस 609 है.
मथुरा : जिला अस्पताल के सीएमएस सहित 75 नए मिले कोरोना पॉजिटिव - सीएमएस कोरोना पॉजिटिव
यूपी के मथुरा जिले में बुधवार देर रात प्राइवेट लैब से 2375 लोगों की रिपोर्ट मिली. जिसमें से 75 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है.
जिला अस्पताल सीएमएस कोरोना पॉजिटिव.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बुधवार की देर रात 2375 लोगों की रिपोर्ट लैब से मिली हैं. जिला अस्पताल में कार्यरत 55 वर्षीय सीएमएस सहित 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड और वृंदावन के L1, L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.