मथुरा: 71वां गणतंत्र दिवस देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली. शांति का प्रतीक कबूतर और गुब्बारों को आसमान में उड़ाया. चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस एक साथ मनाया जा रहा है.
मथुरा में मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस. देश विश्व गुरु बने, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. लोगों को उनका साथ देना चाहिए. यही अमर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों द्वारा कई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए और स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस एक साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश विश्व गुरु बने, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. लोगों को उनका साथ देना चाहिए. यही अमर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
चौधरी लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट मंत्री, प्रदेश सरकार