मथुराः जिले के रिफायनरी थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय साधु की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक साधु गुलाब गुर्जर हाईवे क्षेत्र का रहने वाला है. वह कई सालों से हनुमान जी के मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करता था.
मथुरा: 70 वर्षीय साधु की गड्ढे में गिरकर मौत - मथुरा पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को एक साधु की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मथुरा में सत्तर वर्षीय साधु की मौत.
मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सीओ वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 70 वर्षीय साधु की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि साधु सुबह शौच के लिए जा रहा था. उसी दौरान गड्ढे में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी.
इसे पढ़ें- बुलंदशहर: 2 साधुओं की मंदिर परिसर में हत्या, आरोपी गिरफ्तार