मथुरा:कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को शहर के मनोहरपुरा इलाके निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने जनपद में 27 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.जिला प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.
मथुरा में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव - मथुरा में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 696 लोगों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है. वहीं 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस महामारी ने देश दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. जनपद में एक के बाद एक मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक कोरोना पॉजिटिव के ग्यारह मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 696 लोगों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है. पांच सौ तेरह लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट लैब द्वारा मिली है. 170 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जनपद में 696 लोगों की सैंपल कराई जा चुकी है. पांच सौ तेरह लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए डॉक्टरों की बारह टीम लगाई गई है.
डॉ. शेर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी