आगराःजिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की थी. एसएसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था. एसएसपी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के बाद 70 भ्रष्ट पुलिसकर्मी चिह्नित किए गए हैं. इन पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने एक टोल फ्री शिकायत नंबर भी जारी किया था, जिसमें वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाणपत्र सहित विवेचना और झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लोग गोपनीय शिकायत कर सकते थे.
उसी टोल फ्री नंबर पर 70 के करीब पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत मिली थीं. उन शिकायतों पर एसएसपी ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराई थी, जिसमें इन खाकी वर्दीधारियों के खिलाफ जांच कमेटी को भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मिले हैं. अब इन दागी पुलिसकर्मियों पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.