उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 4 स्टाफ नर्स सहित सात लोग कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 443 - 4 स्टाफ नर्स कोविड-19 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार की देर रात चार स्टाफ नर्स सहित सात लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हुई है.

mathura news
मथुरा में 4 स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव.

By

Published : Jul 7, 2020, 8:21 AM IST

मथुरा: मथुरा में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब संक्रमण की गिरफ्त में मेडिकल स्टाफ, नर्स और डॉक्टर भी आ रहे हैं. सोमवार की देर रात प्राइवेट लैब से चार स्टाफ नर्स सहित सात लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार जिले में अब तक कुल 21 संक्रमितों के मृत्यु की पुष्टि हुई है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है.

मथुरा में 4 स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव.
सोमवार की देर रात प्राइवेट लैब से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. वृंदावन रामकृष्ण मिशन अस्पताल की चार स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन सात नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 443 पहुंच चुकी है. वहीं सोमवार को दो संक्रमितों ने कोविड से जंग लड़ते हुए अस्पताल में अंतिम सांस ली. बहरहाल अभी भी 185 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है.
मथुरा में 4 स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव.
मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात दो कोरोना पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिनका इलाज छाता क्षेत्र के केडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा था. वहीं वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में चार स्टाफ नर्स सहित सात नए लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. सभी स्टाफ नर्स सहित सातों लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की चेन तैयार कर सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य टीमें अपना काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details