मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और उसकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 46 हो चुकी है. दंपति का इलाज आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नियति अस्पताल में कराया जा रहा है.
मथुरा में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक डॉक्टर और उनकी पत्नी भी संक्रमित - नियति अस्पताल
यूपी के मथुरा में शनिवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये ये. इनमें एक डॉक्टर और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. संक्रमित डॉक्टर एक निजी अस्पताल में काम करते हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 46 हो चुकी है.
इमरजेंसी.
शनिवार को जनपद में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट अलीगढ़ और दिल्ली लैब से मिली है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया कि शनिवार को जनपद में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली है. मरीजों का इलाज जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है.