उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत - मथुरा में 7 लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसा हुआ. अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

mathura
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा

By

Published : Feb 24, 2021, 6:09 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:58 PM IST

मथुराः यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनोवा कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेस पर सात लोगों की मौत
मंगलवार की देर रात नौझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो दूसरी तरफ से आ रही कार टकरा गया. इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टैंकर में ऑयल होने के कारण तेल का रिसाव होने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

मथुरा सड़क हादसा.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया ट्रैफिक
टैंकर में रिसाव होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. ताकि कोई अनहोनी न हो. जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से गाड़ी पर पानी का छिड़काव किया गया. हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया.

मृतकों की हुई शिनाख्त
इनोवा कार से हरियाणा निवासी दिल्ली की ओर जा रहे थे. तभी अनियंत्रित हो टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे. जिसमें कार सवार मनोज उनकी पत्नी बबीता, बेटा अभय, हेमंत, अन्नू और बेटी हिमाद्री के साथ ड्राइवर राकेश मौजूद थे.

टैंकर पलटने से हुआ हादसा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऑयल टैंकर पलटने से ये हादसा हुआ है. जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details