मथुरा: यूपी-राजस्थान बॉर्डर के 2 गांवों में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 3 लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के ऊंचा गांव के हैं और 4 लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के कामा थाना क्षेत्र सुनहरा गांव के हैं. वहीं दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.
यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर जहरीली शराब पीने से मौत
शुक्रवार दोपहर बादयूपी-राजस्थान बॉर्डर के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई. इनमेंभरतपुर जिले के सुनहरा गांव में शराब पीने से श्रीराम, सोहनलाल, मुकेश भाट और एक अन्य व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. ये सभी मृतक राजस्थान के सुनहरा गांव के रहने वाले थे.
मथुरा के ऊंचा गांव में भी 3 लोगों की मौत
मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में भी तीन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो गई. मरने वालों में पप्पा, राजू और संजय शामिल हैं. वही बिल्ली 45 वर्ष और कलुआ 30 वर्षीय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महीनों से आबकारी विभाग ने नहीं चलाया कोई अभियान
यूपी और राजस्थान बॉर्डर पर कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा महीनों से शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. त्यौहारी सीजन आते ही शराब माफिया कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर शुरू कर देते हैं.
पुलिस झाड़ रही पल्ला
जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और खुद ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है कि थाने पर किसी ने सूचना नहीं दी.