मथुरा: वृंदावन में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा मार्ग स्थित गेट बंद आवासीय कॉलोनी कृष्णा ग्रीन में हुई है. यहां अज्ञात चोरों ने एक बंद फ्लैट को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए की नगदी पार कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल कर जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: चोरों ने एक ही कॉलोनी के 6 फ्लैटों के तोड़ा ताला - 60 thousand rupees theft
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 60 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां चोरों ने एक ही कॉलोनी के 6 फ्लैटों का ताला तोड़ दिया. हालांकि पांट फ्लैटों में वह चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके, लेकिन एक फ्लैट से चोरों ने 60 हजार रुपये चोरी कर लिए.
60 हजार रुपये चोरी
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि चोरों ने यहां 6 फ्लैटों के ताले तोड़ दिए. चोरों को 5 फ्लैटों में से तो कोई सामान ले जाने में सफलता नहीं मिली, लेकिन स्वामी श्यामानन्द के फ्लैट नम्बर सी 111 का ताला तोड़कर उन्होंने करीब 60 हजार रुपये चोरी कर लिए. बता दें कि चोरी की वारदात के दौरान स्वामी श्यामानन्द असम गए हुए थे.