उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार, 6 लोग घायल - सड़क हादसा

यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार का टायर फट जाने के कारण भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये कार में सवार लोग दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहे थे.

एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार
एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार

By

Published : Mar 20, 2021, 11:59 AM IST

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 87 के पास हादसा हो गया. यहां दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार का टायर फट जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटती हुई रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार महिला, बच्चों और पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर इलाके की पुलिस और एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी
दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहे प्रत्यक्षदर्शी प्रणव सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनके आगे चल रही एक कार का अचानक से टायर फट गया. इस दौरान कार पलटती हुई रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी. कार में सवार कई लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सड़क हादसा काफी भीषण था. गनीमत रही कि और गाड़ियां कार की चपेट में नहीं आईं वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details