उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में मारपीट मामले में 6 गार्डों की सेवा समाप्त - बांके बिहारी मंदिर गार्ड बर्खास्त

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के 6 गार्डों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इन गार्डों ने मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट की थी. इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई.

बांके बिहारी मंदिर
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Dec 25, 2022, 10:25 AM IST

मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में शुक्रवार को हुई श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के मामले में मंदिर के 6 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है. शनिवार देर रात आनन-फानन में मंदिर प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. वहीं, दूसरी तरफ घायल श्रद्धालुओं ने भी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी.

शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन करने को लेकर सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा 6 सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई गई. वहीं, लोकेश कुमार, रामचंद्र, सचिन कुमार, राकेश कुमार, शिवम और राहुल को दोषी मानते हुए सेवा समाप्त कर दी गई.

दूरदराज से हर रोज दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर परिसर के अंदर लगे सुरक्षा गार्ड की दबंगई भी हर रोज देखने को मिलती है. शुक्रवार को शिवम अपने दोस्तों के साथ दर्शन करने के लिए गया था. तभी सुरक्षा गार्डों के साथ कहासुनी होने लगी. मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. मंदिर परिसर में मारपीट होती देख लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

यह भी पढ़ें:मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट, वीडियो वायरल

मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर परिसर में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामला संज्ञान में आने के बाद मंदिर की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड के 6 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. वहीं, 6 लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई गई है. मंदिर मैं श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. उनके साथ किसी तरह की अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details