उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी का मथुरा में 40 दिन का प्रवास, ऐसे दूर की बृज में खारे पानी की समस्या

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव मथुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी क्रम में मथुरा जिले के गुरुद्वारों में गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मान्यता है कि गुरु नानक देव जी ने अपनी यात्रा के दौरान 40 दिन का प्रवास मथुरा में किया था.

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव.

By

Published : Nov 13, 2019, 7:54 AM IST

मथुरा: सिखों के प्रथम धर्मगुरु गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. गुरु नानक देव जी का मथुरा से पुराना नाता है. गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में चार यात्राएं की थी. गुरु नानक कमेटी के सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने प्रथम यात्रा सन 1510 में शुरू की थी और सन 1512 में बृज पहुंचे थे.

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव.

गुरु नानक जी का 40 दिन मथुरा प्रवास
गुरु नानक कमेटी के सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह ने बताया कि गुरु नानक जी ने प्रथम यात्रा सन 1510 में शुरू की थी और सन 1512 में बृज पहुंचे थे. इस दौरान गुरु नानक जी ने 40 दिन तक मथुरा में प्रवास किया था.

मीठा पानी गुरु नानक जी का आशीर्वाद
सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह ने बताया कि बृज में खारे पानी की समस्या थी, जिसे गुरु नानक देव जी ने प्रवास के दौरान खारे पानी की समस्या दूर की. गुरुद्वारे में आज भी मीठा पानी आता है, जो गुरु नानक जी का आशीर्वाद है.

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव
सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के गुरुद्वारा में गुरु नानक के जन्मोत्सव को लेकर कई कार्यक्रम हुए. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी का स्मरण किया.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details