मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरई गांव के रहने वाले 55 वर्षीय हरिओम की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हरिओम सुबह घर से शौच के लिए कहकर निकले थे, जिसके कुछ समय बाद ग्रामीणों ने हरिओम के परिजनों को सूचित किया कि उनकी ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
घटना रविवार सुबह की है, जब 55 वर्षीय हरिओम घर से शौच के लिए जाने के लिए कह कर निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी हरिओम घर पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने हरिओम की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने हरिओम के परिजनों को सूचित किया कि हरिओम की ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.