उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मिले 506 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की मौत - मथुरा में कोरोना के मरीज

यूपी के मथुरा में भी कोरोना के मरीज भारी संख्या में मिल रहे हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को भी 506 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई.

कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा
कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा

By

Published : Apr 29, 2021, 7:39 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. लाखों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं महामारी से मौत का आंकड़ा भी डरा रहा है. मथुरा में भारी संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं हर दिन संक्रमण के कारण लोगों की मौत हो रही है. गुरुवार को भी 506 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई.

नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि गुरुवार को जनपद मथुरा में 506 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. लगातार इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मथुरा में कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 160 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है और अब तक 13,500 से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं. डॉक्टर भूदेव सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन की खपत पहले से अधिक बढ़ गई है, इसलिए जगह-जगह ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है. लेकिन हमारी कोविड फैसिलिटी में ऑक्सीजन की उपलब्धता है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में कोरोना के मिले रिकॉर्ड 521 नए मामले, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details