मथुरा: जनपद में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार को अलीगढ़ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में फरह थाना क्षेत्र ओल निवासी 50 वर्षीय महिला में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीमार महिला का इलाज जिले के नयति अस्पताल में कराया जा रहा है.
मथुरा: 50 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि, कुल संख्या हुई 47 - आगरा-दिल्ली राजमार्ग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 50 वर्षीय महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीड़ित की केस हिस्ट्री खंगाल कर संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.
दरअसल, सोमवार को अलीगढ़ लैब से पांच लोगों की रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि चार अन्य लोगोंं की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बीमार महिला का इलाज आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नयति अस्पताल में कराया जा रहा है. इस प्रकार से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47 पहुंच चुकी है.
वृंदावन एल-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट मिली है, मरीज के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.