मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गौसना के नजदीक राया मथुरा रोड पर व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राया के रहने वाले 50 वर्षीय दिलीप अग्रवाल की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. जैसे ही रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़े हुए देखा तो आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
मथुरा: बदमाशों ने व्यापारी की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव - businessman killed in mathura
मथुरा जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन लूट, बलात्कार, हत्या और चोरी आदि जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जमुनापार थाना क्षेत्र का है, जहां 50 वर्षीय व्यापारी की बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि, जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राया मथुरा रोड पर गौसना गांव के नजदीक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर जमुनापार थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद जब मृतक की तलाशी ली गई तो उसके पास मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान दिलीप अग्रवाल निवासी राया के रूप में हुई. छानबीन से जानकारी मिली कि मृतक राया से मथुरा के लिए कल रात आए थे. उनके गले में चोट के निशान पाए गए हैं. शव के ऊपर एक दुपट्टा पड़ा हुआ मिला है.
एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है. परिजनों के अनुसार शनिवार की देर रात्रि 50 वर्षीय व्यापारी दिलीप अग्रवाल राया से मथुरा के लिए किसी कार्य से आए थे, लेकिन काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है.