उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.​​​​​​​

इनामी अपराधी.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:36 PM IST

मथुराःथाना कोसीकला पुलिस ने शराब तस्करी और पुलिस के ऊपर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी चेतराम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा.

50 हजार का इनामी गिरफ्तार

  • 20 सितंबर 2019 को पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब से भरी एक गाड़ी को पकड़ा था.
  • इसमें पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए 3 शराब तस्कर फरार हो गए थे.
  • इनकी गिरफ्तारी के लिए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 -25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
  • पुलिस ने एक अभियुक्त संजीव को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • उक्त मामले में फरार अभियुक्त भूपेंद्र ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.
  • शेष रह गए अभियुक्त पर मथुरा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान NH2 के हताना कट से गिरफ्कार कर लिया.
  • आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

थाना कोसीकला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है. इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details