मथुरा : बरसाना में वर्ष 2013 से सिपाही की हत्या के बाद से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश को अवैध हथियार कीफैक्ट्री चलाते हुए साथी जावेद के साथ पकड़ा है.
जानकारी देते एसपीआरए आदित्य कुमार शुक्ला.
वर्ष 2013 में आगरा की स्वाट टीम द्वारा बरसाना के गांव हाथिया में दबिश के दौरान अपराधियों द्वारा हमला कर सिपाही सतीश परिहार की हत्या कर दी गई थी. इसमें पुलिस के सामने कई नाम आए और पुलिस ने उन्हें पकड़ कर जेल भेज कर घटना का खुलासा किया था. लेकिन इस प्रकरण में मुख्य रूप से शामिल साहुन पुत्र सुल्तान मैव निवासी गांव हाथिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़सका.
साहुन लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. उस पर आगरा और मथुरा पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपयेका इनाम घोषित किया गया था. इसी बीच बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी को सूचना मिली कि सिपाही का हत्यारा हथिया के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहा है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ वहां पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर साहुनव उसके साथी जावेद को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने के कारखाने सहित तीन तमंचा, दो अधबने तमंचा,7 ड्रिल मशीन, 3 बैरल लोहा, 2 कैलिबर स्टैंड लोहा, 4 रेती लोहा, दो पीतल की वेल्डिंग बायर सहित अन्य सामान बरामद किये.