मथुराः कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपने पांव पसार का कहर बरपा रखा है. लगातार भारी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को 490 नए संक्रमित मरीज सामने आए. साथ ही जनपद में 4 लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता का विषय है.
490 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, चार की मौत - कोरोना अपडेट
मथुरा में शुक्रवार को 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.
मथुरा कोरोना अपडेट.
नोडल अधिकारी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद मथुरा में आज सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. जनपद मथुरा में लगातार ऐसे संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं हमारी मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है.