उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मिले 450 नये कोरोना मरीज, 5 की मौत

मथुरा में पिछले 24 घंटे में 450 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से 5 मरीजों की मौत भी हो गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 26, 2021, 4:37 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 450 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अस्पताल मे इलाज के दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. जिले मे अब तक कुल 149 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है. जनपद में इस समय तीन हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

जिला कारागार में कैदी भी होने लगे कोरोना पॉजिटिव
जिला कारागार में बंद कैदी भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार होने लगे हैं. बीते रविवार को 52 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद जेल प्रसाशन ने संक्रमित कैदियों को उपचार के लिए अस्थाई जेल भेज दिया. जहां अस्पताल में सभी कैदियों का इलाज कराया जा रहा है.

जिले में तीन हजार से ज्यादा एक्टिव केस
जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. जनपद में अब तक कुल 11547 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 8276 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 3122 एक्टिव केस हैं.

इसे भी पढ़ें-के एम मेडिकल कॉलेज में गेट के पास फेंकी जा रही पीपीई किट

नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 450 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि दो गज की दूरी का पालन करें और मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details