उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्रद्धा के साथ मनाई गयी राजा महेंद्र प्रताप की 40वीं पुण्यतिथि - raja mahendra pratap singh

मथुरा में राजा महेंद्र प्रताप की 40वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें उनके पौत्र और परिजनों ने भाग लिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन किया.

जयकारा लगाते अनुयायी

By

Published : Apr 30, 2019, 10:33 AM IST

मथुरा : प्रखर क्रांतिकारी राजा महेंद्र प्रताप की 40 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. राजा महेंद्र प्रताप की 40 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वृंदावन के केसी घाट स्थित प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा एवं हवन का आयोजन किया गया, जिसमें राजा महेंद्र प्रताप के पौत्र कुंवर नरवीर सिंह एवं उनके अनुयायियों द्वारा हवन यज्ञ में आहुति प्रदान कर आत्मा की शांति की कामना की गयी.

मथुरा: श्रद्धा के साथ मनाई राजा महेंद्र प्रताप की 40वी पुण्यतिथि

माल्यार्पण कर किया नमन

साथ ही प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस बीच अनुयायियों द्वारा उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई. अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा एवं प्रेम महाविद्यालय की ओर से आए लोगों ने राजा साहब को श्रद्धांजलि दी. साधु एवं संत समाज ने मंत्रोच्चारण किया तथा उनकी 40वीं पुण्यतिथि पर उनकी पुण्य स्मृति में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया.

निशुल्क मेडिकल कैंप लगा की जांच

फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह जी ,एवं बल्लभगढ़ के कुंवर नरवीर सिंह जी, विशेष अतिथि दिल्ली से पधारे हर पाल राणा जी, श्री राम वीर प्रधान जी खेड़ा कला आदि ने संयुक्त रूप से किया. निशुल्क मेडिकल कैंप में डायबिटीज ब्लड प्रेशर की जांच के साथ निशुल्क दवा भी वितरित की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details