उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला कारागार में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले - corona outbreak

मथुरा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले से जिला कारागार भी अछूता नहीं रहा है. जिले में रविवार को 40 नए बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए. नोडल अधिकारी ने बताया कि वहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम निगरानी कर रही है.

जिला कारागार मथुरा
जिला कारागार मथुरा

By

Published : Apr 26, 2021, 9:11 AM IST

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण से जिला कारागार भी अछूता नहीं रहा है. रविवार को यहां 40 नए बंदी संक्रमित पाए गए. जिला कारागार मथुरा में पहले भी 36 बंदी संक्रमित पाए जा चुके हैं. अब तक संक्रमित बंदियों की बात की जाए तो ढाई सौ से अधिक बंदी जिला काराागार में संक्रमित हो चुके हैं.

नोडल अधिकारी ने जानकारी दी

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जिला कारागार में 40 नए संक्रमितों का मिलना चिंता का विषय है. वहां जिला अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम लगाई गई है, जबकि पहले से 3 डॉक्टर वहां काम कर रहे हैं.

पढ़ें: अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेल में संक्रमित मरीजों को रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details