मथुरा: मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के स्वामी घाट पर जाको राखे साईंया मार सके ना कोय वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक 4 साल की बच्ची 3 मंजिला इमारत से नीचे गिर गई. लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्ची अपने छत पर अपनी मां और अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान खेलते समय वो 3 मंजिला इमारत से नीचे आ गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उसे स्वस्थ करार दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के स्वामी घाट के रहने वाले रामप्रकाश की 4 साल की बेटी दिव्या अपनी मां के साथ छत पर खेल रही थी. इसी दौरान खेलते समय दिव्या अचानक से छत से नीचे आ गिरी. जैसे ही पड़ोसियों ने दिव्या को नीचे गिरा देखा तो वो आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया.