उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मंजिला इमारत से गिरी 4 साल की बच्ची, नहीं आई कोई खरोंच - मथुरा के कोतवाली क्षेत्र

मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के स्वामी घाट पर जाको राखे साईंया मार सके ना कोय वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक 4 साल की बच्ची 3 मंजिला इमारत से नीचे गिर गई. लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई.

Mathura latest news  etv bharat up news  इमारत से गिरी 4 साल की बच्ची  तीन मंजिला इमारत  नहीं आई कोई खरोंच  three store building in Mathura  girl fell from three store building  मथुरा के कोतवाली क्षेत्र  जाको राखे साईंया मार सके ना कोय
Mathura latest news etv bharat up news इमारत से गिरी 4 साल की बच्ची तीन मंजिला इमारत नहीं आई कोई खरोंच three store building in Mathura girl fell from three store building मथुरा के कोतवाली क्षेत्र जाको राखे साईंया मार सके ना कोय

By

Published : Feb 16, 2022, 11:02 AM IST

मथुरा: मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के स्वामी घाट पर जाको राखे साईंया मार सके ना कोय वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक 4 साल की बच्ची 3 मंजिला इमारत से नीचे गिर गई. लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्ची अपने छत पर अपनी मां और अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान खेलते समय वो 3 मंजिला इमारत से नीचे आ गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उसे स्वस्थ करार दिया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जनपद मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के स्वामी घाट के रहने वाले रामप्रकाश की 4 साल की बेटी दिव्या अपनी मां के साथ छत पर खेल रही थी. इसी दौरान खेलते समय दिव्या अचानक से छत से नीचे आ गिरी. जैसे ही पड़ोसियों ने दिव्या को नीचे गिरा देखा तो वो आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया.

तीन मंजिला इमारत से गिरी 4 साल की बच्ची

इसे भी पढ़ें - Lucknow Nagar Nigam: कूड़ा उठाने वाले छोटे हाथी से होती है 10 से 15000 की तेल चोरी, अब 700 गाड़ियों का लगा लें हिसाब

वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की स्थिति सामान्य है. लेकिन वो इस समय बेहोशी की हालत में है. जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी योगेश निषाद ने बताया कि स्वामी घाट पर हम एक कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान तीन मंजिला इमारत के छत से एक छोटी बच्ची नीचे गिर गई. हमने जब उसे नीचे गिरा देखा तो उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details