मथुरा: जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदारों में नोकझोंक देखने को मिली. दोनों एक-दूसरे की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. हादसे के बाद आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह प्रभावित है और रेल गाड़ियां रोक दी गईं हैं.
मथुरा में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे पर आपस में भिड़े अफसर-ठेकेदार - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा जिले में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और ठेकेदार हादसे को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे.
मालगाड़ी हादसे को लेकर अधिकारियों में नोकझोंक.
दरअसल, रविवार की सुबह 10:05 पर आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर छटीकरा के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे को लेकर रेलवे अधिकारी और ठेकेदार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग 6 से 8 घंटे के लिए पूरी तरह प्रभावित है.