मथुराःजिले के कोतवाली नगर थाना के बीएसए इंजीनियरिंग रोड के पास एक छात्र की मौत से सनसनी फैल गई. हनुमान बगीची में छात्र का शव मिला. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. छात्र फरीदाबाद का रहने वाला था, जो पिछले तीन सालों से बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस छात्र के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि फरीदाबाद के कोराली गांव में रहने वाला दिनेश सोलंकी का बेटा सुमित सोलंकी (23) बीएसए कॉलेज मथुरा में बीए एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र था. वह बीएसए इंजीनियरिंग रोड पर एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. वह गुरुवार को देर रात अपने एक दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर कहीं जाने के लिए कह कर निकल गया.