मथुरा:जिले में बुधवार की देर शाम 37 मरीजों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में मरीजों का आंकड़ा 680 पर पहुंच चुका है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जिले में 210 एक्टिव केस हैं.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार की देर शाम को दो लैब से 37 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शहर के 20 मरीज और देहात क्षेत्र के 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
मथुरा: कोरोना के 37 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 680 - मथुरा स्वास्थ्य विभाग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को 37 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 680 पहुंच गई है.
मथुरा कोरोना अपडेट.
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार यादव ने बताया बुधवार की देर शाम 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पॉजिटिव मरीजों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जनपद में 210 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 444 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. बीमार मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.