उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में कोरोना के 36 नये मरीज मिले, संख्या बढ़कर 728 हुई - coronavirus in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना के 36 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 728 हो गयी है.

कोरोना के नये मामले
कोरोना के नये मामले

By

Published : Jul 25, 2020, 7:41 AM IST

मथुरा:जनपद में शुक्रवार की देर रात 436 लोगों की रिपोर्ट लैब से मिली, जिसमें 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 400 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस तरह से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 728 हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन, छाता और कृष्ण कुटीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पॉजिटिव मरीजों में दो स्वास्थ्य कर्मचारी एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

जिला प्रशासन स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच करायी जा रही है. तो वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले आठ दिनों में 150 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. शुक्रवार की देर रात 436 मरीजों की रिपोर्ट लैब से मिली. इसमें दो स्वास्थ्य कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी सहित 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि शुक्रवार को लैब से 436 लोगों की रिपोर्ट मिली. इसमें 36 मरीज पॉजिटिव और 400 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिले मे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक कुल 16 हजार से ज्यादा लोगों की जांच करायी गयी है. 14644 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में 207 केस एक्टिव हैं. अभी लैब से 832 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details