उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 35 लोग घायल

यूपी के मथुरा में यमुनापार थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना में शव को लेकर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 35 लोग घायल हो गए.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में 35 लोग घायल.

By

Published : Feb 14, 2020, 12:56 PM IST

मथुरा: जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना में शव को लेकर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क दुर्घटना में 35 लोग घायल.

बताया जा रहा है कि मिनी बस शव लेकर दिल्ली से आगरा की ओर जा रही थी. मिनी बस में 35 लोग सवार थे. सभी को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस से माइल संख्या 106 पर दिल्ली से आगरा की ओर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 35 लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना में घायल युवक ने दी जानकारी
घायल सुरेंद्र ने बताया कि उसके परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी, जिनके शव को लेकर दिल्ली से आगरा जा रहे थे तभी तेज रफ्तार मिनी बस डिवाइडर से टकरा पलट गई. बस में 35 लोग सवार थे. सभी लोगों को चोट आई है. घायलों को वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पलटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें:-डॉक्टर अपहरण कांड: आईजी ने आरोपियों पर घोषित किया 50-50 हजार का इनाम, सीओ निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details