मथुरा:जनपद में जगन्नाथ घाट के समीप प्रशासन महारास वन के लिए भूमि तैयार कर रही है. वृंदावन बांगर ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित की गई 35 हेक्टेयर भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. शनिवार देर शाम राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटवाया.
महारास वन के लिए 35 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित. महारास वन के लिए 35 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित
महारास वन के लिए प्रस्तावित भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था.
राजस्व की टीम ने भूमि से अतिक्रमण हटवाया.
अतिक्रमण हटवाने के साथ ही भूमि पर तार फेंसिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
35 हेक्टेयर भूमि पर श्रद्धालुओं के सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.
भूमि पर फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे.
भूमि में वृक्ष लगाने के लिए नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा.
वृंदावन बांगर ग्राम सभा द्वारा 35 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है. पराक्रमी आएंगे तो इसमें विश्राम भी कर सकेंगे. भूमि पर कोई भी पक्का निर्माण नहीं होगा. यहां श्रद्धालुओं के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी.
बांके बिहारी जायस ,कानूनगो