मथुरा: जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं, जिसके चलते 32 कैदियों को जो कि 7 साल से कम धाराओं की सजा में कारागार में बंद थे. कारागार प्रशासन ने उन्हें रिहा दिया है.
जेल अधीक्षक ने बताया कि लिस्ट के अनुसार उन 32 लोगों की रिहाई की गई है. जो उन धाराओं में बंद है, जिनकी 7 साल से अधिक की सजा नहीं है. जेल में अभी 200 बंदी और हैं. माननीय न्यायालय के अनुसार अगर वह पात्र पाए जाते हैं तो उन्हें भी रिहा किया जाएगा.