उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः शिकायतों के निस्तारण में विलंब पर अधिकारी हुए दंडित, डीएम ने रोका वेतन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण न होने के चलते 32 अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों का एक माह का वेतन रोक दिया है.

32 अधिकारियों का वेतन रोका

By

Published : Aug 29, 2019, 11:16 AM IST

मथुराःजिले के डीएम ने 32 अधिकारियों पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आई शिकायतोंं का तय समय सीमा के अंदर निस्तारण न करने पर बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने सभी 32 अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोक दिया है.

जिलाधिकारी ने 32 अधिकारियों का वेतन रोका.

इसे भी पढ़े-शिकायतों के बाद 122 इंजीनियर्स के तबादले, उत्तरी नगर निगम ने उठाया कदम
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का अधिकारियों ने निस्तारण नहीं किया. जिसके चलते जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए एक माह का वेतन रोक दिया है. ये अधिकारी बिजली विभाग, एआरटीओ सहित 32 अधिकारी हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण नहीं किया था.

इसे भी पढ़े- वीर सावरकर की प्रतिमा को लेकर गरमाया मुद्दा, थाने में शुरू हुआ शिकायतों का दौर
एडीएम एफआर बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण नहीं किया गया. इसके चलते ये शिकायतें डिफॉल्टर श्रेणी में चली गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details