उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में कोरोना के 32 नए मामले मिले, 2 पुलिसकर्मी संक्रमित - मथुरा में कोरोना के नए मरीज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें श्रीकृष्ण जन्मस्थान में तैनात दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

nodal officer bhudev
नोडल अधिकारी भूदेव.

By

Published : Aug 17, 2020, 5:56 AM IST

मथुरा:जनपद में रविवार देर शाम प्राइवेट लैब से 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में तैनात दो पुलिसकर्मी और रिफाइनरी नगर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन के L-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में मरीजों का आंकड़ा 1,500 पार कर चुका है. वहीं एक्टिव केस 534 हैं.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं. रविवार देर शाम प्राइवेट लैब से दो पुलिसकर्मी और रिफाइनरी नगर के 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,536 हो चुका है. एक्टिव केस भी 534 हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में तैनात दो पुलिसकर्मी सहित 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 970 हो चुकी है, जबकि 534 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 45 हजार लोगों का सैंपल लिया गया है. इनमें 377 लोगों की रिपोर्ट अभी लंबित है.

ये भी पढ़ें:मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के एक और शिष्य की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details