मथुरा:देश में अमन चैन के लिए राधा रानी के ननिहाल मुखराई में दीपदान हुआ. सुनंदी देवी दासी द्वारा गोवर्धन के मुखराई गांव के मुखर कुंड पर 3100 दीपों से दीपदान किया गया. दीपदान का शुभारंभ मुख्य रूप से मुखरा देवी मंदिर की सेवायत आरती शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मथुरा: राधा रानी के ननिहाल में 3100 दीपों से दीपदान, देश में अमन चैन के लिए मांगी दुआ
देश में अमन चैन की कामना को लेकर सुनंदी देवी दासी द्वारा गोवर्धन के मुखराई गांव के मुखर कुंड पर 3100 दीपों से दीपदान किया गया. ताकि सभी अमन-चैन और भाईचारा के साथ रहें.
3100 दीप प्रज्वलित
देश में हो रहीं अपराधिक घटनाओं और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अमन चैन की कामना की गई है, जिसके लिए 3100 दीप प्रज्वलित कर दीपदान किया गया. इस दौरान मुखरा देवी मंदिर की सेवायत आरती शर्मा ने बताया कि यह दीपदान सुनंदी देवी दासी द्वारा किया गया है, जिससे भगवान की कृपा देश पर बनी रहे और देश में सुख शांति के साथ अमन चैन बरकरार रहे.
आपसी भाईचारा रहे कायम
CAA के विरोध प्रदर्शन के बाद उपजी हिंसा और आगजनी पर जल्द रोक लग सके. सभी अमन-चैन और भाईचारा के साथ रहें.