मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में गोपीनाथ बाजार स्थित राधा माधव मंदिर में शनिवार की देर शाम मूर्तियां चोरी हो गईं. मंदिर से चोर 300 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ले गया. चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मंदिर के पुजारियों को घटना की जानकारी होते ही पुजारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी. जिसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने चोर और मूर्ति खरीदने वाले व्यक्ति को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामले में क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि राधा माधव मंदिर से एक पुजारी ने फोन कर सूचना दी कि मंदिर से पुरानी और कीमती मूर्तियां चोरी हो गई हैं. जिसके बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक युवक आईडेंटिफाई हुआ. वह नशेड़ी पृवत्ति का युवक है. उसके पीछे पुलिस की टीम लगी हुई थी. जानकारी मिली है कि वह युवक पकड़ा गया है. इसके साथ ही मूर्तियों का खरीदार भी हिरासत में लिया गया है. उनके पास से मूर्तियां बरामद कर ली गई हैं. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस