मथुरा: जिले में रविवार को 30 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. लैब से प्राप्त 730 रिपोर्टों में से अन्य 700 लोगों के रिपोर्ट्स निगेटिव मिले हैं. वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा: 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत, 30 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 30 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
मथुरा जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात प्राइवेट लैब से 730 मरीजों की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, 37 मरीज पॉजिटिव पाए गए, वहीं 700 मरीजों के रिपोर्ट्स निगेटिव मिले हैं.
रविवार को ही शहर के होली गेट निवासी 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना के चलते कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान समय में 392 एक्टिव केसेस हैं.