मथुराःजिले के थाना राया पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने सवारियों के साथ लूटपाट करने वाली गैंग के 3 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 18 दिसंबर को बदमाशों ने कुछ लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया था. शुक्रवार को थाना राया पुलिस को सूचना मिली कि वहीं बदमाश फिर से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए हैं. सूचना पर थाना राया पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. इससे दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.