उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत - उत्तर प्रदेश खबर

मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 115 के पास सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, होंडा सिटी कार का टायर फटने से वह बीच सड़क पर खड़ी हो गई. इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने होंडा सिटी को टक्कर मार दी.

यमुना एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा.
यमुना एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा.

By

Published : Dec 10, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 11:04 PM IST

मथुरा:जिले केमहावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 115 के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि, टायर फटने के बाद एक होंडा सिटी कार बीच सड़क पर खड़ी थी, इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने होंडा सिटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोग की मौत हो गई. जबकि, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे में तीन लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार DL 8BCAT 4072 और होंडा सिटी कार संख्या DL 2 CA Q 7127 टकरा गईं. होंडा सिटी कार में सवार सुशीला देवी, अपर्णा और जनादर्न की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, होंडा सिटी कार सवार इशिका, उदिता, तनुश पुत्री शशिकांत निवासी स्मृति विहार सी ब्लॉक 562 नई दिल्ली घायल हो गए.

हादसों का एक्सप्रेस-वे
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: बस में कैंटर ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत-कई घायल

Last Updated : Dec 10, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details