मथुरा:जिलेमें कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 29 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई. वहीं केडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती 79 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई . जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि किसी तरह बढ़ती हुई संक्रमित मरीजों की संख्या पर नियंत्रण किया जाए.
मथुरा में कोरोना के 29 नए मामले, संख्या पहुंची 502 - कोरोना के लक्षण
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए हैं. अबतक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 पहुंच चुकी है. वहीं 23 लोगों की जिले में इस वायरस से जान जा चुकी है.
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि 79 वर्षीय एक व्यक्ति केडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती था. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 502 है. वहीं 23 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. इस वायरस के संक्रमण अब तक 292 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कुल एक्टिव केस की संख्या 188 है. वही 938 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. अब तक जनपद में 11950 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह बहुत आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलें. बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहने, समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. लेकिन समय के साथ लोग अब बेपरवाह होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते जनपद में रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों की लापरवाही संक्रमण को मौका दे रही है. वहीं प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का लोगों से कड़ाई से पालन कराया जाए.