मथुरा:सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान को जिले की साई कृष्णा गौशाला सफल बना रही है. फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साई कृष्णा गौशाला है. जिसमें 250 गायों की नियमित देखरेख की जाती है. गौशााल में वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा अवारा पशुओं के लिये हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है. हेल्थ सेंटर में गायों को प्रोटीन विटामिन मेडिसिन सभी दवाएं दी जाती हैं. सड़कों के किनारे आवारा घूमने वाले पशुओं को भी इसी गौशाला में भेज दिया जाता है.
250 गायों की नियमित की जाती है सेवा
- फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला स्थित है.
- इस गौशाला में नियमित 250 गायों की सेवा की जाती है.
- वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा इन गाय की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं.
- गौशाला के पास एक हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है.
- आला अधिकारियों के सार्थक प्रयास के बाद इस गौशाला का निर्माण कराया गया