उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - iquor smuggler arrested in mathura

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

25 हजार के इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

मथुरा:जिले की शेरगढ़ थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के अन्य राज्यों में चल रहे कारोबार की जांच की जा रही है.

25 हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार.

शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
  • शेरगढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
  • पकड़ा गया आरोपी एक शातिर किस्म का शराब तस्कर है.
  • मथुरा के अलग-अलग थानों में शराब अधिनियम के मामले दर्ज हैं.
  • मथुरा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
  • शराब माफिया जितेंद्र पुत्र किशन सिंह फरीदाबाद का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: मंत्री चेतन चौहन का बयान, कहा- बेरोजगार नहीं होगा कोई होमगार्ड

पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. आरोपी का कारोबार अन्य राज्यों में भी चल रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details