मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक नौकरी से अपने घर वापस आ रहा था.
मथुरा: सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत - मथुरा जिले में सड़क हादसे
यूपी के मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जमुनापार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर का है, जहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल, जमुनापार थाना क्षेत्र के लोहवन गांव का रहने वाला 24 वर्षीय जीतू गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करता था. रोजाना की तरह वह सुबह अपने कार्य के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था. जीतू अपना काम खत्म कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह लक्ष्मीनगर पहुंचा तो पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही जीतू की दर्दनाक मौत हो गई.
जैसे ही आसपास के लोगों ने घटना को देखा तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें:मथुरा: सड़क हादसे में एक की मौत