उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पूर्व विधायक समेत 23 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 404 - मथुरा में कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुरुवार को 23 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इन मरीजों में बीजेपी के पूर्व विधायक भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 404 हो गई है.

23 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
23 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव..

By

Published : Jul 3, 2020, 9:32 AM IST

मथुरा: जिले में गुरुवार की देर रात 70 वर्षीय बीजेपी पूर्व विधायक सहित 23 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में संक्रमितों की संख्या अब 404 तक पहुंच गई है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन L1 और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

184 हो चुके डिस्चार्ज
जिले में अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साथ ही बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें 70 वर्षीय बीजेपी पूर्व विधायक भी शामिल हैं. जिले में अब कुल 404 पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि 204 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 184 हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट में 23 मरीज समेत बीजेपी के पूर्व विधायक भी शामिल हैं. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details