मथुरा: जनपद मथुरा में शुक्रवार को कोरोना के 225 नए मरीज मिले. शुक्रवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी नवनीत चहल की पत्नी और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही जनपद में अब तक 16,457 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 181 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.
मथुरा: डीएम की पत्नी और पिता सहित 225 नए कोरोना मरीज मिले
मथुरा में कोरोना के 225 नए केस सामने आए. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में डीएम नवनीत चहल की पत्नी और पिता की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें:अधिवक्ता के मकान में लटका मिला छात्र का शव
एक तरफ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, वहीं शासन-प्रशासन के दावों के बावजूद भी जिले में ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखने को मिल रही है. जनपद में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति और उनके उपचार में काफी समस्याएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में लोगों की जरा सी लापरवाही उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है. शासन-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले और बहुत आवश्यकता होने पर अगर घर से बाहर निकले भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क हमेशा लगाकर रखें.