उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - 22 year old man died in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक 22 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत.

By

Published : Mar 5, 2020, 2:57 AM IST

मथुराःजिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत.
गला घोटकर युवक की हत्याजिले के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव हरि इंटर कॉलेज के नजदीक बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर रात गौरव को फोन आया था और वह घर से निकल गया. उन्हें लगा कि गौरव खेत में सोने गया है.

बुधवार को पुलिस ने सूचना दी कि गौरव की मौत हो गई है. गौरव के गले पर गला घोटने के निशान थे. पुलिस को तहरीर दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details