मथुरा: जिले में अब तक 50 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं महिला थाने में शुक्रवार को 22 महिला पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
मथुरा: 22 महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 50 से अधिक आ चुके हैं पॉजिटिव - कोरोना वायरस खबर अपडेट
मथुरा जिले में शुक्रवार को 22 महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1300 के पार पहुंच चुका है.
मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1300 के पार जा चुका है. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. जनपद में 50 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
शुक्रवार को महिला थाने में 22 महिला पुलिसकर्मी संक्रमित पाई गईं. वहीं इससे पहले जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी भी संक्रमित पाए जा चुके हैं. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भिजवा रहा है.