उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट, मचा हड़कंप - एसएसपी गौरव ग्रोवर

यूपी के मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश चार युवक हथियारों के बल पर 21 लाख रुपये लूट ले गए. अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से बड़ी ही आसानी से फरार हो गए.

ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट.
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट.

By

Published : May 12, 2020, 11:39 PM IST

मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में चार युवकों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर 21 लाख रुपये से ऊपर की लूट को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट.

युवक लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. चारों युवकों ने उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया, जब बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे. चारों लुटेरे कम उम्र के थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: अजगर ने भेड़ को दबोचा, मौत

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोपहर 2:35 के आसपास लंच टाइम के बाद बैंक में 3 बैंक कर्मी मौजूद थे. बैंक कर्मियों का कहना है कि 4 लड़के आए और उन्होंने लूट को अंजाम दिया. अपराधियों ने 21 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिये. सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details