मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के नवादा चौराहे के नजदीक उस समय एक सड़क हादसा हो गया. जब दो छात्र कोचिंग जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए दोनों छात्रों को रौंद दिया. इसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, मौत - मथुरा ताजा खबर
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा चौराहे के नजदीक सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया. इसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया.
सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत
जिले के महावन थाना क्षेत्र के नगला लोका के रहने वाले 19 वर्षीय अजीत और 18 वर्षीय प्रमोद हाईवे थाना क्षेत्र के नवादा चौराहे के नजदीक कोचिंग के लिए जा रहे थे. सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इसके चलते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.