मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया. क्षेत्र के आन्यौर गांव में कुछ लोग बिना अनुमति के महाराणा प्रताप की जयंती पर रैली निकाल रहे थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने पहुंची और लोगों को वहां से जाने के लिए कहने लगी. इसी दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 लोगों को हिरासत में ले लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बिना अनुमति के कुछ लोग एक जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को तत्काल वहां से जाने का निर्देश दिया. इस एतिहातन निर्देश पर लोग वहां से जाने लगे. लेकिन, कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पत्थर मारने शुरू कर दिये. इसमें थाने की दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं दो पुलिसकर्मियों को पत्थर से चोट लगीं.