उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 बदमाश घायल - encounter between police and miscreants in mathura

मथुरा में बढ़ते लूट की वारदातों के बीच पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए. देर रात्रि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे हाईवे पर माइलस्टोन 69 के पास पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Aug 17, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:18 PM IST

मथुरा:देर रात्रि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे हाईवे पर माइलस्टोन 69 के पास पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए तो वहीं तीसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं तीसरे बदमाश की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि जिस दौरान पुलिस गश्त कर रही थी उस दौरान पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए.

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि देर रात्रि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे हाईवे पर माइलस्टोन 69 के निकट संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे. जब वहां से पुलिस गश्त करते हुए निकल रही थी तो पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस के ऊपर फायर कर दिया गया. जिस पर जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो अभियुक्तों को गोली लगी है. इस दौरान अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा 315 बोर और कॉटेज बरामद किए गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है .इस प्रकरण में नाम पता करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

जानकारी देते एसपी देहात श्रीश चंद्र.

दरअसल, सोमवार की सुबह जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी से 1 करोड़ 5 लाख की लूट की गई. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसी परिपेक्ष में सोमवार की देर रात्रि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें0 गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा सर्राफा लूटकांड: आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, 25-25 हजार का इनाम घोषित

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details